अवध धाम
------------- " अवध धाम " ---------------
अद्भुत अलौकिक , लग रहा है अवध धाम ,
उर को आनंदित , कर रहा है अवध धाम ।
कहां - कहां से लोग , आ रहे हैं ,
दर्शन करके पुण्य , कमा रहे हैं ।
श्री राम की महिमा , है कल्याणकारी ,
जिस में बसी है , पूर्ण आस्था हमारी ।
बाल स्वरूप श्री राम का , सब को भाए ,
उर में हमारे ये , आनंद ही आनंद लाए ।
हर सनातनी है , श्री राम का दिवाना ,
सब का सपना है , अवध धाम में आना ।
देश - विदेश में चर्चा है , अवध धाम की ,
ये ही तो लीला है , " प्रभु श्री राम " की ।
गोविंद " आनंद "_✍️
नंदिता राय
12-Feb-2024 05:43 PM
Nice
Reply
Mohammed urooj khan
06-Feb-2024 12:51 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Gunjan Kamal
05-Feb-2024 11:03 AM
👏👌
Reply